देवास। नगर निगम की सूत्र सेवा की उज्जैन से देवास आ रही बस पर पुलिसकर्मियों के सामने कुछ लोग लाठी बरसाते रहे सारे कांच तोड़ दिए लेकिन पुलिस कुछ न कर सकी। मामला दर्ज करने में भी देर रात तक माथा पच्ची होती रही की क्षेत्र बीएनपी थाने का है या सिविल लाइन थाने का। आखिर देर रात पुलिस ने BNP थाने में फरियादी बस परिचालक माणक लाल शर्मा की रिपोर्ट पर आरोपी अनिल सोलंकी और उसके साथियों निवासी पिपलोदा द्वारकाधीश पर धारा 341, 147, 327, 294, 323, 427, 506 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया।
दरअसल सारा विवाद एक एक्सीडेंट के बाद हुआ। बताया जा रहा है की सूत्र सेवा की बस क्रमांक MP41P1382 ने किसी वाहन चालक को टक्कर मार दी थी। इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने बस का पीछा किया और अमलतास हॉस्पिटल के पास बस को रोक कर उसे फोड़ दिया। इस दौरान बस के अन्दर कई सवारियां बैठी हुईं थी। गनीमत थी की उन्हें चोटें नहीं आई। सारा वाकया पुलिसकर्मियों के सामने हुए लेकिन वे तोड़फोड़ को रोक नहीं सके। लोगों ने पूरी बस का शीशे फोड़ दिए।
थाना क्षेत्र को लेकर माथापच्ची
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुची और बस परिचालक बैंक नोट प्रेस थाने पर पहुंचा। काफी देर तक प्रकरण दर्ज होने में भी माथापच्ची होती रही क्योकि घटना स्थल में दो थाना क्षेत्रों की सीमा लगती है। देर रात 11 बजे प्रकरण दर्ज हो सका।
COMMENTS