देवास। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस होने के उपलक्ष्य में भोपाल रोड स्थित परिणय वाटिका में रोटेरेक्ट क्लब देवास तथा रोटरी क्लब देवास द्वारा निःशुल्क योग शिविर का आयोजन किया गया।
इंदौर से प्रशिक्षक यशवंत भाटी द्वारा आकर योग पर चर्चा तथा योग क्रियाए की गई। यह कार्य अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 25 से अधिक देश के रोटेरेक्ट क्लब द्वारा किया गया तथा रोटेरेक्ट 3040 के 5 क्लब ने इसे एक साथ सम्प्पन्न किया।
शुभारम्भ रोटेरेक्ट सेक्रेटरी शुभम शर्मा द्वारा किया गया। अंत में शहर के ही जिम्नास्टिक प्रशिक्षक हेमंत देव एवं उनके सहयोगियो प्रशिक्षक रितेश घावरी द्वारा एरोबिक तथा वासिम खान द्वारा जुम्बा करवाया गया।इसमें सभी वर्ग के नागरिको द्वारा मुख्यतः किशोरों द्वारा उत्साह से भाग लिया गया। रोटरी क्लब देवास प्रेसिडेंट शहेमंत वर्मा एव रोटेरेक्ट क्लब देवास प्रेसिडेंट भरत विजयवर्गीय द्वारा सभी प्रशिक्षको का सम्मान किया गया।
COMMENTS