देवास। एनसीसी कैडेट्स तीन वर्ष की कठिन ट्रेनिंग करने के बाद एनसीसी ‘‘सी’’ सर्टिफिकेट प्राप्त करते है कैडेट्स को सेना में प्रथम वरीयता प्राप्त होती है और केवल फीजिकल आधार पर भर्ती किया जाता है। ‘‘सी’’ सर्टिफिकेट प्राप्त कैडेट को लिखित परीक्षा नही देनी होती है। इसी प्रकार राज्य स्तर पर होने वाली शासन की सभी अन्य भर्तियों में भी प्रथम स्तरीय वरीयता प्राप्त हो एवं कैडेट्स को 15 प्रतिशत को आरक्षण प्राप्त हो की मांग लेकर आज एनसीसी कैटेड्स ने सीनियर अंडर आॅफिसर के नेतृत्व में जिलाधीष को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। एनसीसी सीनियर अंडर आॅफिसर प्रषांत देवलिया ने बताया कि अगर एनसीसी ट्रेड कैडेट्स को शासन की विभिन्न भर्तियों में 15 प्रतिषत आरक्षण दिया जाता है तो कैडेट्स अच्छे तरीके से राष्ट्र सेवा का फर्ज निभा सकते है, एनसीसी कैडेट्स द्वारा हमेषा स्वच्छता अभियान, नेषनल इंट्रिगेषन, ट्राफिक कन्ट्रोल एवं अन्य धार्मिक एवं राष्ट्रीय आयोजनों में निस्वार्थ अपनी सेवाएॅ प्रदान करते है। कैडेट्स की इस मांग पर शासन जल्द ही कोई निर्णय लेता है तो आने वाली भर्तियों मंे इसका लाभ उन्हें मिल सकता है।
इस अवसर पर प्रशांस देवलिया, कपिल ठाकुर, भावेष सोलंकी, विष्णु मालवीय, राजकुमार नाटेल, शुभांकित वर्मा, अर्जुन कुषवाह,चन्द्रपाल पलातिया, अजय गवली, करण यादव, शुभम सेठ, पल्लवी मोर्या, मेघा जाटव, श्रद्धा यादव, किरण नागर, कोमल सोनी, शालिनीसिंह, काजल वर्मा, रीना राजपूत सहित सैकड़ों की संख्या में एनसीसी कैटेड्स उपस्थित थे। ज्ञापन का वाचन विष्णु मालवीय द्वारा किया गया।
COMMENTS