- राज्य सरकार ने छ: माह की अल्पावधि में 100 वचनों को पूरा किया
- प्रदेश में 21 लाख व देवास जिले में 62 हजार से अधिक किसानों को मिला ऋण माफी योजना का लाभ
- मप्र के आर्थिक विकास में सभी से सहभागी बनने का किया आह्वान
देवास। प्रदेश उच्च शिक्षा तथा खेल एवं युवक कल्याण विभाग के मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री जीतू पटवारी ने सोमवार को प्रेसवार्ता ली तथा मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में बनी मध्यप्रदेश सरकार के पिछले छ: माह की उपलब्धियों को गिनाया।
मंत्री पटवारी ने कहा कि मप्र के मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में राज्य सरकार ने पिछले छ: माह की अल्वावधि में वचन पत्र में किए गए सौ वचनों को पूरा कर दिया है। उन्होंने कहा कि इतने कम समय में सौ वचनों को पूरा करना प्रदेश सरकार की बड़ी उपलब्धि है। मंत्री पटवारी ने कहा कि जय किसान ऋण माफी योजना मप्र सरकार की सबसे महत्ती योजना है। इस योजना के माध्यम से सरकार ने जहां एक ओर किसानों के फसल ऋण को माफ करने का काम किया, वहीं सहकारिता क्षेत्र को मजबूती भी प्रदान की। उन्होंने कहा कि जय किसान ऋण माफी योजना के तहत प्रथम चरण में प्रदेश भर में लगभग 21 लाख किसानों का फसल ऋण माफ किया गया है, वहीं देवास जिले में 62 हजार से अधिक किसानों के फसल ऋण माफ किए गए हैं। फसल ऋण माफी के मामले में देवास जिला पूरे प्रदेश में अव्वल है।
मंत्री पटवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बेटियों के विवाह के लिए राशि में बढ़ोत्तरी की है। अब बेटियों के विवाह के लिए 51 हजार रुपए का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशनों में पहले जहां 300 रुपए प्रतिमाह पेंशन दी जाती थी, वहीं मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पेंशन राशि बढ़ाकर 600 रुपए कर दी है। उन्होंने कहा कि अगले वर्ष पेंशन की यह राशि बढ़ाकर एक हजार रुपए कर दी जाएगी।
मंत्री पटवारी ने कहा कि शिक्षण संस्थानों में वर्ष 2019-20 से ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया का सरलीकरण किया गया है। प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के लिए विदेश अध्ययन योजना के तहत प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को 80 हजार अमेरिकन डॉलर की सहायता दी जा रही है। अन्य पिछड़े वर्ग के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण की पहल भी मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेृत्व में राज्य सरकार ने की है। उन्होंने कहा कि मप्र सरकार ने पिछले छ: माह में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, किसान, बिजली व अन्य क्षेत्रों में जनहित में बड़े निर्णय लिये हैं। बिजली के क्षेत्र में मुख्यमंत्री कमलनाथ के द्वारा बिजली के बिलों को हॉफ करने का निर्णय लिया। यह निर्णय अकल्पनीय है। किसान आंदोलन में लगभग 5 हजार किसानों के ऊपर दर्ज मुकदमों को वापस लेने का निर्णय लिया। प्रभारी मंत्री पटवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में समृद्ध मप्र बनाने के लिए युवकों को रोजगार देने के भी सघन प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने सभी लोगों से प्रदेश की आर्थिक समृद्धि में सभी लोगों से सहभागी बनने का आह्वान किया। प्रभारी मंत्री पटवारी ने बताया कि उच्च शिक्षा विभाग में 200 कॉलेज चिंहित किये गए हैं, जो मॉडल कॉलेज के रूप में विकसित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इनमें देवास जिले के कॉलेज भी शामिल हैं।
इस अवसर पर विधायक हाटपीपल्या मनोज चौधरी, कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय, मंत्री प्रतिनिधि मनोज राजानी, सीईओ जिला पंचायत शीतला पटले, एएसपी जगदीश डावर, सुधीर शर्मा, श्याम होलानी, पूर्व महापौर सु रेखा वर्मा, शौकत हुसैन, जयप्रकाश शास्त्री सहित अन्य प्रतिनिधिगण, अधिकारीगण तथा बड़ी संख्या में स्थानीय पत्रकारगण मौजूद थे।
COMMENTS