देवास। जिले के बरोठा थाना क्षेत्र के सेमलिया चाऊ के पास दखनाखेडी में नदी किनारे बड़ा सट्टे का अड्डा चल रहा था। इंदौर की क्राइम ब्रांच और खुडैल थाना पुलिस ने दबिश दे कर 49 सटोरियों को पकड़ा और इनसे दो लाख दस हज़ार रुपए बरामद किए है। क्राइम ब्रांच की पुलिस ने सादी वर्दी में रेड डाली को सटोरिए स्थानीय पुलिस समझ कर भागे तक नहीं। बाद में पता चला की इंदौर पुलिस है तो अफरातफरी का माहौल बन गया। छापे वाला स्थान देवास जिले के बरोठा क्षेत्र में आता है इसलिए सभी को देवास पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है।
देवास पुलिस बोली सब परिचित हैं
जब दबिश दी गई तो सटोरिए स्थानीय पुलिस समझकर भागे ही नहीं। बाद में जब समझ आया कि यह तो इंदौर जिले की पुलिस है। इंदौर पुलिस भी इसे अपना क्षेत्र समझ रही थी। इसलिए सटोरियों को थाने ले जाने के लिए कॉलेज की बस बुलवा ली। बस में सभी सटोरियों को बैठाने के बाद पता लगा कि यह तो देवास जिले का बरोठा थाना क्षेत्र लगता है। वहां की पुलिस को सूचना दी तो वाहन में डबलचौकी से दो पुलिस वाले आए। इंदौर से आई टीम में 10 से 12 लोग थे। डबलचौकी से दो पुलिसवाले ही देख जब इंदौर की पुलिस ने कहा कि भाग न जाए कोई। स्थानीय पुलिस वाले ने कहा- सबको जानते हैं। कहां जाएंगे, बस को मौके से ही स्थानीय पुलिस को सुपुर्द कर इंदौर की टीम लौट गई।
गादियों की बिछात और सट्टे के बोर्ड लगा था
सट्टे का अड्डा एक नदी किनारे नाले नुमा स्थान पर ऐसा बनाया गया था जो दूर से नज़र नहीं आता। बड़े स्थान में गादियों की बिछात थी। बाकायदा सट्टे के बोर्ड लगे थे और खुलेआम लोग आकर सट्टा लगा रहे थे। पूछताछ में पता चला है की बंटी चौधरी नाम का व्यक्ति अड्डे का संचालन कर रहा था। हालाँकि वह अभी पुलिस पकड़ से बाहर है।
बरोठा पुलिस ने क्राइम ब्रांच को धमकाया ?
यह तो जगजाहिर है की बरोठा थाने और डबलचौकी पुलिस से सेटिंग कर इस इलाके में बड़े स्तर पर जुएँ और सट्टे के अड्डे संचालित होते हैं और सूत्रों के अनुसार पुलिस को इसकी बंदी भी मिलती है। इस बात को बल तब मिला जब मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार क्षेत्र में कार्यवाही करने पर इंदौर क्राइम ब्रांच के एसआई बलराम सिंह रघुवंशी ने जब बरोठा टीआई से फ़ोन पर बात की तो टीआई ओपी अहीर ने कह दिया की मेरे इलाके में आने की तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई और अब मैं तुम पर लूट का मुकदमा कर दूंगा। इसके बाद जब इंदौर के अफसरों ने देवास के आला अफसरों से इस बात की शिकायत की तब जाकर बरोठा पुलिस ने आगे की कार्यवाही की। बस में भर कर सभी आरोपियों को बरोठा थाने ले जाया गया।
COMMENTS