देवास। देवास जिले के उदयनगर थाना क्षेत्र में उदयनगर से इंदौर जा रही राठौर ट्रैवल्स की बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दुर्घटना में 3 की मौत की खबर है वहीं 25 से अधिक लोग घायल हुए हैं जिसमें से पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक उदयनगर से इंदौर की ओर जारी राठौर ट्रैवल्स की बस एमपी 41p 0448 मिर्जापुर और संभलगढ़ के बीच तेज रफ्तार में अनियंत्रित होकर पलट गई। दुर्घटना में दो महिलाओं समेत एक पुरुष की मौत हो गई जबकि 25 से अधिक यात्री को चोटे आई जिनमें से पांच गंभीर रूप से घायल हैं। सूचना मिलने पर उदय नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया।
COMMENTS