देवास। मीठा तालाब में बने गड्ढों में भरे पानी में नहाने गए 12 से 14 वर्ष के दो बालकों की डूबकर मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक आवास नगर क्षेत्र के रहने वाले दो बालक विनायक पिता बापूलाल और लकी पिता राजेश मराठा भीषण गर्मी के चलते मीठा तालाब में नहाने चले गए। जहां पर गहरे गड्ढे में दोनों डूब गए। वहां से गुजरने वाले कुछ लोगों ने जब बालकों के कपड़े देखें तो पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस दोनों बालकों के शव लेकर जिला अस्पताल पहुंची जहां पर उन्हें ब्राड डेड घोषित किया गया। दोनों बच्चों की शिनाख्त नहीं हो पा रही थी। शाम को 7 बजे बाद पता चला कि दोनों आवास नगर क्षेत्र के रहने वाले थे। सूचना पर दोनों के परिजन पोस्टमार्टम रूम पहुंचे जहां पर मातम छा गया।
देवास लाइव में पहले ही दे दी थी चेतावनी
उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष फोर लेन बनाने वाली कंपनी ने तालाब में खुदाई का काम किया था। प्रशासन की मंशा यह थी कि तालाब का गहरीकरण भी हो जाएगा और कंपनी को मुरम भी मिल जाएगी। लेकिन तालाब में असमान तरीके से खुदाई की गई और बड़े-बड़े गड्ढे बना दिए गए। देवास लाइव ने इस मामले को उस समय उठाया था और बताया था कि इसमें दुर्घटना की संभावना है लेकिन प्रशासन ने कोई ध्यान नहीं दिया ।
देखें पुरानी न्यूज़
COMMENTS