- रेखाबाई व सुगनबाई के वृद्धावस्था पेंशन स्वीकृत करने के निर्देश
- 30 जून तक गांव का नक्शा ऑनलाइन करने के निर्देश
- सामुदायिक भवन के लिए भूमि आवंटन, नवीन तालाब स्वीकृत करने तथा राशन दुकान मांग
देवास। सरकार आपके द्वार अभियान के अंतर्गत ग्रामीणों की समस्या जानने, समझने तथा यथा संभव मौके पर ही निराकरण के उद्देश्य से सरकार आपके द्वार अभियान के तहत अधिकारियों ने 126 ग्राम पंचायतों में दस्तक दी। इस दौरान अधिकारियों ने ग्राम चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना तथा उनसे आवेदन भी प्राप्त किए। अधिकारियों ने समस्याओं के निराकरण के लिए विभागीय अधिकारियों से चर्चा कर यथासंभव मौके पर निराकरण हेतु प्रयास भी किए। अधिकारियों ने ग्राम पंचायतों में समस्याओं को सुनने के बाद रात्रि विश्राम भी किया।
कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय ने अभियान के प्रथम दिन सोनकच्छ विकासखंड के ग्राम कांकड़दा में रात्रि चौपाल लगाकर जनसमस्याओं को सुना इस दौरान वृद्धा वस्थापेंशन से संबंधित मामले आएं। कलेक्टर डॉ. पाण्डेय रेखाबाई पति सुखराम व सुगनबाई पति फुलसिंह की वृद्धावस्था कल तक स्वीकृत करने के निर्देश दिए। इसके अलावा लीलाबाई की वृद्धावस्था पेंशन के आवेदन को चेक कराने तथा पात्र पर होने स्वीकृत करने के निर्देश दिए। रामचंद्र पिता जगन्नाथ द्वारा भी वृद्धावस्था पेंशन की मांग की गई। कलेक्टर डॉ. पाण्डेय ने आवेदक को बीपीएल के लिए आवेदन करने की समझाइश दी और कहा कि पात्र पाए जाने पर पेंशन स्वीकृत की जा सकेगी। कलेक्टर डॉ. पाण्डेय ने प्रभारी सचिव रूपसिंह नागर को निर्देशित किया कि गांव में सभी पात्रों के आवेदन फॉर्म भरवाएं। उन्होंने कहा कि किसी भी पात्र व्यक्ति की पेंशन रूकनी नहीं चाहिए अन्यथा कार्यवाही की जाएगी।
चौपाल में एक व्यक्ति ने खेत के लिए रास्ते की मांग की। कलेक्टर डॉ. पाण्डेय ने तहसीलदार को मौका मुआयना करने के निर्देश दिए, वहीं ग्रामीणों ने बताया कि गांव का नक्शा ऑनलाइन नहीं है। कलेक्टर डॉ. पाण्डेय ने गांव का नक्शा 30 जून तक ऑनलाइन करने के निर्देश तहसीलदार सोनकच्छ को दिए। ग्राम महुड़ी में सामुदायिक भवन के लिए भूमि आवंटन की मांग की गई। कलेक्टर डॉ. पाण्डेय ने कहा कि गांव का नक्शा दुरूस्त करवाया जाएगा। इसके बाद भूमि की समस्या हल हो जाएगी। रात्रि चौपाल में राशन की दुकान लगभग 3 किमी दूर होने से ग्राम पंचायत काकड़दा में राशन की दुकान खोले जाने की मांग की गई। बताया गया कि मां शारदा समूह द्वारा आवेदन किया गया है। इस संबंध में सहायक आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि ग्राम पंचायत में दुकान के लिए चार आवेदन प्राप्त हुए हैं, जांच भी हो गई है। शासन स्तर से अनुमति मिलते ही दुकान खोल दी जाएगी। रात्रि चौपाल में बिजली के तारों को कसवाने तथा नये ट्रांसफॉर्मर लगवाने के संबंध में मांग की गई। कलेक्टर डॉ. पाण्डेय ने इस संबंध में विद्युत कंपनी के अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए। लोन से संबंधित दो मामलों नारायण सिंह व कैलाश सिंह के ऋण प्रकरणों का मौके पर ही दूरभाष से महाप्रबंधक सीसीबी से चर्चा कर निराकरण के निर्देश दिए। रात्रि चौपाल में ग्रामीणों ने पानी की समस्या बताई और कहा कि ग्राम पंचायत में सरकारी जमीन उपलब्ध है नवीन तालाब निर्माण की स्वीकृति दी जाए। वहीं पेयजल नलजल योजना की मांग गई। कलेक्टर डॉ. पाण्डेय ने ग्राम पंचायत को प्रस्ताव पारित कर भिजवाने के निर्देश दिए।
COMMENTS