देवास/बागली। क्षेत्र में बाइक चोरी करने वाली शातिर गैंग को बागली पुलिस ने देवास ने पकड़ा है। आरोपियों के कब्जे से चोरी की 22 दोपहिया बाईक बरामद हुई है। जिनका बाजार मूल्य 10 लाख रुपए से भी अधिक है ।
27 मई को थाना प्रभारी अमित कुमार सोनी के निर्देशन में पुलिस कर्मी वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान बिना नम्बर की बाइक में तफरी कर भागते देख युवक को पुलिस ने संदेह के आधार पर घेराबन्दी कर रोका गया। पुलिस उसे थाने ले आई, जिससे कड़ाई से पूछताछ करने पर बड़े वाहन चोर गिरोह का खुलासा हो गया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर उसके तीन साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के चोरी की 22 बाइक बरामद हुई हैं।
वाहन चोर गैंग का सरगना गजेंद्र उर्फ राजा निवासी इंदौर आसपास के क्षेत्र से मोटरसाइकिल चुराता था तथा आदिवासी क्षेत्र में सप्लाई करता था गिरफ्तार किए आरोपी गणना थाना क्षेत्र के हैं आरोपियों द्वारा देवास एवं इंदौर के आसपास के क्षेत्रों से दोपहिया वाहन चोरी करते हैं वह तो चोरी के वाहनों से आरोपियों द्वारा अवैध शराब एवं अवैध लकड़ी का परिवहन किया जाता है अवैध परिवहन करते हुए जब पुलिस बल एवं आपके द्वारा चेकिंग की जाती है तो आरोपी गणों की मोटरसाइकिल छोड़कर फरार हो जाते थे
ये आरोपी पकड़े गए
पकड़े गए आरोपियों में सुनील पिता सुरेश बुदेला जाती भील निवासी भिलामला,प्रदीप पिता रेमसिंह जाती भील निवासी भिलामला,सुखराम ऊर्फ सुख्या पिता शंकर निवासी भिलामला थाना बागली क्षेत्र के शामिल हैं। आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। इस गिरोह के 2 सदस्य गजेंद्र उर्फ राजा पिता तुलसीराम प्रजापत निवासी फूटी कोठी इंदौर एवं सुनील उर्फ संजू पिता टैटू और टेंटुआ जाति भील निवासी भीलआमला अभी फरार हैं। जिनके पकड़े जाने पर चोरी की अन्य गाडिय़ां बरामद हो सकती है। उक्त आरोपीगणों से कुल 22 दोपहिया वाहन पकड़े गए हैं जिसमें 9 हीरो हौंडा शाइन 3 हीरो स्प्लेंडर एवं दो बजाज पल्सर बरामद की गई है जिनकी कुल कीमत लगभग 10 लाख आंकी गई है।
गिरोह को पकड़ने वाली टीम
उक्त सराहनीय कार्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ नीरज चौरसिया के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एस एल सिसोदिया के निर्देशन में थाना प्रभारी अमित सोनी ,उप निरीक्षक रविंद्र दंडोतिया लोकेश कुशवाहा देवी सिंह निनामा मान सिंह झाला कैलाश साईं राम जितेंद्र गोस्वामी यशवंत सिंह तोमर मुकेश रावत रोहित पारस आशीष मकवाना दीपक रोहित दरोसिया,सैनिक किशोर एवं साइबर सेल आरक्षक सचिन चौहान शिव प्रताप सिंह सेंगर की प्रमुख भूमिका रही ।टीम को एसपी देवास द्वारा नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई।
COMMENTS