देवास। हाटपिपलिया पुलिस ने माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों के साथ हुई ₹665000 की लूट की वारदात का पर्दाफाश कर दिया है पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है पुलिस ने लूट की राशि जप्त कर ली है।
उल्लेखनीय है कि हाटपिपलिया में 23 मई को भारत फाइनेंस इनकालूजर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के समूह के सदस्यों द्वारा जमा कराई गई राशि करीब छह लाख 63 हजार 140 संस्था के कर्मचारी राहुल पिता कमलसिंह मेवाड़ा व राजपाल पिता रतनसिंह बैग में रखकर बाइक से बैंक ऑफ इंडिया में जमा कराने के लिए जा रहे थे। कार्यालय से कुछ दूरी पर अज्ञात दो मोटरसाइकिल पर आए चार लोगों ने दोनों के ऊपर मिर्च झोंककर मारपीट की। धारदार हथियार से डराकर बैग छीनकर भाग गए।
कैसे की वारदात
पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर सोलंकी ने पत्रकार वार्ता में बताया कि लूट की घटना को पुलिस ने बेहद गंभीरता से लिया और उसके बाद एक टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई। मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी रवि पिता शोभाराम जाट निवासी ग्राम बावलिया थाना हाटपिपलिया, सड्डू उर्फ सिकंदर पिता जब्बार शेख ग्राम कमलापुर, कल्लू उर्फ मजहर पिता अबरार शेख ग्राम कमलापुर थाना बागली और सिकंदर पिता लियाकत अली ग्राम कमलापुर थाना बागली को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूछताछ के दौरान यह तथ्य सामने आया कि आरोपी रवि और सड्डू ने 2014 में थाना खुडैल क्षेत्र में एक सुनार के साथ लूट की वारदात की थी। दोनों में गहरी मित्रता है। एक आरोपी रवि जाट कुछ समय पहले तक हाटपिपलिया में बजरंग चौराहा पर चाय नाश्ता की दुकान चलाता था और उसी कॉन्प्लेक्स में माइक्रो फाइनेंस कंपनी का कार्यालय भी था। कुछ समय से यह कार्यालय ग्रीन पार्क कॉलोनी में स्थानांतरित हुआ। इधर आरोपी को रुपयों की आवश्यकता होने के कारण उसने एकांत वाली कॉलोनी में लूटपाट की वारदात करने का प्लान बनाया और अपने साथी सड्डू और उसके परिचित सिकंदर अली और कल्लू उर्फ मज़हर को साथ में शामिल किया। सभी ने मिल कर मतगणना के दिन दोपहर में 3:30 बजे फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों से लूट की वारदात को अंजाम दिया। लूट के दौरान दोनों की आंखों में मिर्ची झोंक और उनसे मारपीट की। आरोपियों ने लूटी गई रकम का बंटवारा और अपने अपने ठिकाने चले गए। पुलिस ने लूटी गई राशि में से ₹611500 बरामद कर लिए है।
टीम ने किया सराहनीय कार्य
वारदात के पर्दाफाश में पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर सोलंकी के मार्गदर्शन में थाना बागली कन्नौद खातेगांव के अधिकारी कर्मचारी भी सक्रिय टीम में शामिल रहे। हाटपीपल्या थाना प्रभारी मुकेश इजारदार के साथ उप निरीक्षक नरेंद्र ठाकुर, विक्रांत झंझोट, ऋषिकेश शर्मा, विक्रम सिंह, शुभम सिंह परिहार, मोना राय, मुकेश कुशवाहा, सहायक उपनिरीक्षक केएन परमार, आरक्षक संतोष जावेरिया, सुरेश, रोहित चौकी कमलापुर और साइबर सेल देवास के आरक्षण शिवप्रताप, सचिन की सराहनीय भूमिका रही पुलिस अधीक्षक ने टीम को उचित पारितोषिक देने की भी घोषणा की है।
COMMENTS