देवास। शहर में इन दिनों एक विडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वायरल किया गया है जिसमे कुछ मुस्लिम युवा एक दुकानदार से मारपीट करते नज़र आ रहे हैं। विडियो शेयर करने के साथ एक मेसेज भी डाला जा रहा है की ऐसा फ़तवा जारी हुआ है की रमजान के दौरान जो हिन्दू अपनी दुकाने बंद नहीं करेगा उसके साथ नमाज के बाद मारपीट की जाएगी।
विडियो आज तेज़ी से वायरल हुआ और सामाजिक सरोकार के तहत देवास लाइव ने इसकी पड़ताल की तो पता चल की विडियो मेरठ का है और आपकी मारपीट का है। इस विडियो को देवास का बता कर भौरासा के एक युवा नेता ने वायरल किया है जिसे पुलिस ने ट्रेस कर लिया है। पुलिस अधीक्षक ने कहा की विडियो देवास का नहीं है और पुलिस ने इसका संज्ञान लेते हुए इसके सोर्स का पता कर लिया है और जल्दी ही वह युवक पुलिस गिरफ्त हो होगा।
देखें विडियो न्यूज़ भी
COMMENTS