देवास। मंगलवार बुधवार की मध्यरात्रि मुखर्जी नगर के पास ही स्थित गीताश्री मैना श्री कॉलोनी में चोरों ने खूब उत्पात मचाया तीन सूने मकानों के ताले तोड़कर चोरों ने घर के अंदर स्थित अलमारियां तो डाली और जेवरात चोरी कर ले गए।
देर रात जब आसपास के निवासियों ने चोरों को देखा तो पुलिस को खबर की। पुलिस मौके पर पहुंची तो बाइक और एक एलसीडी लेकर भाग रहे चोर सामान छोड़कर भाग गए। पुलिस ने एक मोटरसाइकिल और एक एलसीडी टीवी बरामद कर लिया है।
गीताश्री कॉलोनी में कुल 3 मकानों में ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। चोर तीनों घर से सोने-चांदी के जेवरात चुरा ले गए। आसपास के निवासियों ने चोरी की सूचना घर मालिकों को दी है। उनके लौटने पर कितना माल चोरी हुआ है यह स्पष्ट हो सकेगा। फिलहाल सिविल लाइन थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की।
COMMENTS