देवास। पीपलरावा में बारात में डीजे बजाने को लेकर हुए उपद्रव में अब पुलिस ने कार्रवाई की है। लापरवाही बरतने पर पीपलरावां थाने की थाना प्रभारी प्रीति बाथरी को निलंबित कर दिया गया है। साथ में एक प्रधान आरक्षक कमल को भी निलंबित किया गया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर ने बताया की पीपलरावां में हुए विवाद में प्रथम दृष्टया थाना प्रभारी की लापरवाही सामने आई है और इस बात की शिकायत लोगों ने भी की है कि उन्होंने त्वरित कार्रवाई नहीं की, जिस पर पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर सोलंकी ने थाना प्रभारी प्रीति बाथरी को निलंबित किया, साथ में प्रधान आरक्षक कमल को भी निलंबित किया गया है।
उल्लेखनीय है कि पीपलरावां में बारात में बज रहे डीजे को लेकर दो वर्गों में विवाद हुआ था जिसके बाद हुए पथराव में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 2 अन्य घायल हो गए थे।
COMMENTS