देवास। भाजपा लाख दावे करे की मोदी लहर में उसे मुस्लिम क्षेत्रों से भी खूब वोट मिले हैं लेकिन देवास विधानसभा में आंकड़े कुछ और ही कह रहे हैं। आंकड़ों को देखें तो अधिकतर मुस्लिम बाहुल्य इलाकों आनद नगर, रसूलपुर आदि के पोलिंग से भाजपा बुरी तरह से हारी है वहीँ उसे शहर के अन्य इलाकों से थोकबंद वोट मिले हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अब कहा है की अल्पसंख्यकों का विश्वास जीतना उनकी प्राथमिकता होगी। अब देखने वाली बात होगी की इस प्रकार के धार्मिक ध्रुवीकरण से भाजपा कैसे निजात पाती है।
देखें क्षेत्रवार वोटिंग के आंकड़े
साभार दैनिक जागरण
COMMENTS