देवास। मोदी जी ने जब पकोड़े बनाने को रोजगार का एक विकल्प बताया था तो विपक्षियों ने खूब खिल्ली उड़ाई थी। देवास में एक पोहे का ठेला लगाने वाले ने मोदी की जीत की ख़ुशी में सबको आज फ्री में पोहे का नाश्ता करवाया।
दरअसल देवास की थोक सब्जी मंडी के सामने रोज़ सुबह पोहे और जलेबी का ठेला लगा कर अपनी रोजी कमाने वाले सोनी जी ने प्रण लिया था की यदि मोदी फिर से जीतेंगे तो वे एक दिन अपने पोहे लोगों को फ्री में बाटेंगे। आखिर मोदी जीत गए और सोनी जी ने अपना प्रण पूरा किया। खूब ख़ुशी से रोज से ज्यादा तसला भर कर पोहे बना कर लाए और खूब लोगों को खिलाए। पोहे खिलाने के साथ वे मोदी के गुण भी गाते रहे। इसे कहते हैं दीवानगी…
देखें विडियो
COMMENTS