मतदाता जागरुकता के लिए अमेरिका से भेजा पत्र
अमेरिका के शिकागो में निवासरत देवास जिले के बागली की पोती लवी बोथरा ने अपनी दादी को मतदान के लिए लिखा भावुक पत्र-लवी के दादाजी का निधन पंद्रह दिन पूर्व ही हुआ है एसे में यह पत्र बहुत ही भावुक हो गया और यह पत्र बच्चों का अपने देश के लोकतंत्र के प्रति अपनी सजगता और देश प्रेम भी दिखाता है।

फ़ाइल फ़ोटो में दादा दादी
प्रिय दादी
सादर प्रणाम
दादी अपने भारत देश में लोकसभा चुनाव हो रहे है आप इस बार वोट डालने ज़रूर जाना …हालाँकि बॉ इस बार आपके साथ नहीं होंगे उनको अभी एक माह भी नहीं हुआ है हमसे बिझडे हुए एसे में भारतीय मान्यता अनुसार सवा महीने आप घर से बाहर क़दम नहीं रख सकती हो ।किसी भी आयोजन में जाना निषेध माना है लेकिन दादी आपको तो पता है लोकतंत्र में एक एक वोट का कितना महत्व है ।बॉ तो हर बार आपको सुबह सुबह ही अपने साथ लेकर वोट डालने जाते थे ।पिछले विधानसभा चुनाव में भी आप दोनो साथ गये थे और आपकी फ़ोटो मुझे अमेरिका भी भेजी थी।
दादी आपको पता है भारत में हो रहे चुनाव की हमारे यहाँ अमेरिका में भी बहुत चर्चा है यहाँ भी लोगों को लोकसभा चुनाव को लेकर बहुत ज़्यादा उत्साह और जिज्ञासा बनी हुई है ।
दादी बॉ का जाना बहुत दुखद है उनकी कमी तो कभी पूरी नहीं हो सकती है वे बहुत आदर्शवादी थे उनका राष्ट्रप्रेम क्रिकेट में बहुत दिखता था जब भारत पाक या अन्य देश को हरा देता तो वो गाँव में मिठाई बाँटते थे ।दादी अब बॉ नहीं रहे लेकिन आप वोट देने ज़रूर जाना ।मृत्यु उपरांत चली आ रही सवा महीने वाली परम्परा के बावजूद देश के लिए आप पास वाली भाभी,बालम अंकल की मम्मी,उसघर की छोटी दादी को सामने वाले काकीजी ,पापा मम्मी ,पपुभैया को भी साथ ले जाना लेकिन वोट देने ज़रूर जाना ।इसमें कोई ग़लत नहीं है लोग क्या कहेंगे ये मत सोचना ।दादी आप ज़रूर वोट देने जाना और फिर मुझे फ़ोटो शेयर करना ।पता चला भारत में इस बार तो मतदान केंद्र तक व्हील चेयर की भी वेब्स्य्था ,कड़ी धूप में छांव के लिए टेंट पानी की सुविधा रहेगी और आप जेसे बुज़ुर्ग के लिए तो विशेष पास भी दिए जा रहे है जिससे आपको लाइन में भी नहीं लगना पड़ेगा ।
…..दादी आपका वोट बॉ को सच्ची श्र्धांजलि और देश के हित में होगा ।आप 19 मई को वोट ज़रूर डालने जाना।मैं आपके वोट डालने वाले फ़ोटो का इंतज़ार करूँगी।आपके दामाद आनंद जी और ऋषभ भैया भी आपको वोट डालने का बोल रहे है।
आपकी लाड़ली
लवी बोथरा (शिकागो अमेरिका)
COMMENTS