- लोक निर्माण मंत्री श्री सज्जनसिंह वर्मा ने पीपलरावां पहुंचकर पीड़ित के परिजनों को बंधाया ढांढस
- विधवा पेंशन व प्रधानमंत्री आवास योजना का भी मिलेगा लाभ
- मृतक की पत्नी को सौंपा 4 लाख 12 हजार 500 रुपए का चेक
देवास। प्रदेश के लोक निर्माण एवं पर्यावरण विभाग के मंत्री तथा स्थानीय विधायक श्री सज्जनसिंह वर्मा शुक्रवार को पीपलरावां पहुंचे तथा विगत 29 मई को दो पक्षों में हुए विवाद में मृतक धर्मेंद्र शिंदे के परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया तथा शासन-प्रशासन की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर सोलंकी के साथ बैठक की है। प्रशासन दोषियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करेगा।
मंत्री श्री वर्मा ने इस अवसर पर बताया कि मृतक धर्मेंद्र शिंदे की पत्नी को नगर परिषद में नौकरी दी जाएगी। बीपीएल कार्ड के आधार पर मृतक की पत्नी को विधवा पेंशन तथा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ भी दिलाया जाएगा। मृतक की पत्नी को मंत्री श्री वर्मा ने 4 लाख 12 हजार 500 रुपए का चेक प्रदान किया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार को अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार अधिनियम के तहत राहत राशि के रूप में कुल 8 लाख 25 हजार रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। जिसमें से आधी राशि 4 लाख 12 हजार 500 रुपए का चेक आज प्रदान किया जा रहा है। जबकि बाकी राशि का चेक चालान प्रस्तुत होने के बाद प्रदान किया जाएगा।
मंत्री श्री वर्मा ने दोनों पक्षों को शांति व अमन कायम करने की दी समझाइश
मंत्री श्री सज्जनसिंह वर्मा ने इस दौरान दोनों पक्षों के प्रतिनिधियों से चर्चा की तथा पीपलरावां नगर में शांति, अमन व चैन कायम करने की समझाइश दी। उनहोंने कहा कि लोग किसी के भी बहकावे में न आएं और ना ही अफवाहों पर ध्यान दें। उन्होंने पीपलरावां के लोगों को आपस में मिलजुलकर रहने की समझाइश भी दी। मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि कोई चीज बनाने में सदियां लग जाती है, जबकि टूटने में क्षण भर लगता है। उन्होंने गंगा-जमुनी तहजीब को बढावा देने तथा दोनों पक्षों को मिलजुलकर रहने की समझाइश दी और कहा कि ये हम सब का वतन है। इसी मिट्टी में हम सब ने जन्म लिया और यहीं हमारी कर्म भूमि है। इस वतन की शांति व सौहार्द्र पूर्ण माहौल बनाये रखना हम सब का दायित्व है।
इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर सोलंकी, एडीएम नरेंद्र सूर्यवंशी, एसडीएम अंकिता जैन, श्री मनोज राजानी, एसडीओपी कुलवंत सिंह व अन्य अधिकारीगण तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
COMMENTS