देवास। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 5 मतदान केन्द्र का चुनाव रेण्डम आधार किया जाकर, उस मतदान केन्द्र में उपयोग हुए व्ही.व्ही.पीएटी. की स्लिपो का मिलान ईव्हीएम के कंट्रोल यूनिट में प्रदर्शित परिणाम से अनिवार्यतः किया जायेगा। यह कार्य अभ्यर्थियो, निर्वाचन अभिकर्ताओ एवं केन्द्रीय प्रेक्षक की उपस्थिति में होगा। इसकी वीडियोग्राफी भी करवाई जाएगी।
मतगणना हॉल के अन्दर ही व्हीव्हीपीएटी की स्लिप से अनिवार्य सत्यापन हेतु व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। इस मतगणना हेतु व्हीव्हीपीएटी काउंटिंग बूथ का निर्माण, जिसमें जालीनुमा कवरेज होगा, जैसा कि बैंक के कैशियर का होता है, जिससे किसी भी अन्य व्यक्ति की पहुंच व्हीव्हीपीएटी की स्लिप तक न हो, इस प्रकार की व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी।
इसके लिये सहायक रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा सभी अभ्यर्थियो को पूर्व में ही सूचना दी जायेगी। मतदान केन्द्र के चयन के लिये एक गुणा एक इंच आकार के सफेद कागज पर मतदान केन्द्रों के नम्बर लिखकर कंटेनर में डाले जायेंगे और पर्ची निकालकर, केन्द्रों का रेण्डम चयन होगा। यह कार्य ईव्हीएम से गणना के अंतिम राउण्ड के तत्काल पश्चात् किया जायेगा। यह कार्य केन्द्रीय प्रेक्षक की उपस्थिति एवं कड़ी निगरानी में होगा।
वोटर हेल्पलाइन मोबाइल एप पर देख सकेंगे मतगणना के रूझान व परिणाम
लोकसभा निर्वाचन- 2019 के अंतर्गत मतगणना के रियल टाइम परिणाम प्राप्त करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा एक मोबाइल एप “वोटर हेल्पलाइन” तैयार किया गया है। इस एप पर मतगणना के रियल टाइम रूझान और परिणाम देखे जा सकते हैं। साथ ही अभ्यर्थी एवं राजनैतिक पार्टी संबंधी परिणाम भी देखे जा सकते हैं। वोटर हेल्पलाइन मोबाइल एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इस एप से यूजर अपने इपिक नम्बर के माध्यम से उस क्षेत्र के परिणाम देख सकते हैं।
COMMENTS