देवास। प्रदेश में लगातार हो रही बिजली कटौती को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता गर्म हो रहे हैं। कांग्रेस को लगता है कि उनकी सरकार को बदनाम करने के लिए विद्युत कंपनी के कर्मचारी बिजली कटौती कर रहे हैं।
इसी को लेकर शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी आज कार्यकर्ताओं के साथ बिजली कंपनी के ऑफिस में पहुंचे जहां पर उन्होंने अधीक्षक यंत्री को धमकाते हुए कहा कि यदि यह कटौती जारी रही तो कर्मचारियों को उल्टा टांग कर मारेंगे। यही नहीं उन्होंने अधिकारियों को कहा कि आचार संहिता के बाद सबको देख लेंगे। उन्होंने खुला आरोप लगाया कि बीजेपी और आरएसएस के कार्यकर्ता बिजली कटौती करवा रहे हैं जिसकी वजह से उनकी सरकार बदनाम हो रही है।
इधर बीजेपी के जिलाध्यक्ष नंदकिशोर पाटीदार ने इसे कांग्रेसका खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे वाली बात कही। साथ ही कहा बीजेपी के समय बिल्कुल बिजली कटौती नहीं होती थी। आरोप लगाया कि कांग्रेस से व्यवस्थाएं संभल नहीं रही है इस वजह से वह अधिकारी कर्मचारियों को डरा रहे हैं। जिला अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस ने आचार संहिता का उल्लंघन किया है जिसकी वे शिकायत करेंगे।
COMMENTS