देवास। यही अधिकारी बीजेपी के शासन में तो खूब काम करते थे अब क्या हो गया। विधायक और महापौर पिछले एक महीने से नगर निगम आयुक्त को इस काम को करने को कह रहे हैं लेकिन वे काम ही नहीं कर रहे। घर बैठ कर ही काम कर रहे हैं। देवास की विधायक गायत्री राजे पवार आज नगर निगम के अधिकारीयों पर जम कर बरसीं।
दरअसल विकास नगर में रोड निर्माण नगर निगम द्वारा करवाया जा रहा है। पिछले 40 दिनों से काम बंद है और रोड यहाँ वहां खुदी पड़ी है जिससे वहां के निवासियों को नारकीय जीवन जीना पड़ रहा है। सूत्रों के अनुसार पेमेंट न होने पर ठेकेदार ने काम बंद कर दिया था। क्षेत्रीय पार्षद सुशीला तोमर एवं पार्षद प्रतिनिधि अजय तोमर ने इस संबंध में विधायक गायत्री राजे पवार, महापौर सुभाष शर्मा को बार बार अवगत कराया। इसी को लेकर नगर निगम के अधिकारीयों को बीजेपी से जुड़े नेताओं और स्वयं विधायक ने कई बाद काम शुरू करवाने के लिए कहा था। सुनवाई न होने पर आज वार्ड से जुड़े बीजेपी नेता धरने पर बैठ गए और जमकर नारेबाजी करने लगे। आचार सहिंता और धारा144 होने से तुरंत प्रशासन और पुलिस बल मौके पर पहुंचा और धरना दे रहे लोगों को समझाइश दी। इसी दौरान विधायक गायत्री राजे पवार, महापौर सुभाष शर्मा, मण्डल अध्यक्ष ओम जोशी, राजीव खंडेलवाल वहां आ गए और फिर विधायक ने वहां मौजूद नगर निगम के अधिकारीयों की जमकर क्लास ली और तुरंत काम शुरू करने को कहा।
इधर एसडीएम जीवन सिंह रजक ने मौके पर कहा की वाकई लोगों को परेशानी हो रही है और वे नगर निगम के अधिकारीयों से बात करेंगे। उन्होंने लॉ एंड आर्डर की स्थिति निर्मित होने के जिम्मेदार ठेकेदार पर प्रकरण दर्ज करवाने की भी बात कही।
देखें पूरी खबर लाइव
COMMENTS