धर्मेंद्र शर्मा
देवास। तीन दिन पहले बरोठा थाना क्षेत्र के बांगरदी में शिप्रा नदी में एक महिला की लाश मिली थी पुलिस ने मर्ग कायम किया था।
अब खुलासा हुआ है मृतिका महिला पप्पी बाई और आरोपी सुरेश पिता बाबूलाल निवासी भोंडवासा जिला इंदौर के आपस में संबध थे। घटना वाले दिन 19 अप्रैल को आरोपी सुरेश पप्पी बाई को शराब पिलाकर शिप्रा नदी में नहाने गया। जहां पर उसने पप्पी बाई को पानी में डुबो दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने इसका वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया।
थाना बरोठा टीआई ओपी अहीर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया गया है और उसे गिरफ्तार भी कर लिया गया है।
COMMENTS