नाथूसिंह सेंधव
देवास/चापड़ा/कमलापुर। माइनिंग विभाग द्वारा इंदौर बैतूल राष्ट्रीय राजमार्ग पर बालू रेत भरकर ओवरलोड जा रहे ट्रक और डंपर पर कार्रवाई की गई है। मगलवार को आठ डम्फर पर कार्रवाई करते हुए उन्हें पकड़ कर कमलापुर चोकी भिजवाया गया है।
माइनिंग निरीक्षक रमेश सोलंकी ने बताया कि माइनिंग अधिकारी धर्मेंद्र सिंह चौहान मार्गदर्शन एवं कलेक्टर के निर्देशन में इंदौर बेतूल राष्ट्रीय राजमार्ग पर चापड़ा से लेकर धन तलाव तक ओवरलोड बालू रेत से भरे वाहनों पर कार्रवाई करते हुए रॉयल्टी से अधिक मात्रा में बालू रेत भरकर जा रहे 8 वाहन को पकड़ कर कमलापुर पुलिस चौकी पर भिजवाया। इसी प्रकार चापडा चौकी प्रभारी महेश खर्ते ने भी दो ओवरलोड डंपर को पकड़कर बागली थाने पर भिजवाया। सोलंकी ने बताया कि इसी प्रकार की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। माइनिंग अधिकारी की टीम को देख कर नेमावर, होशंगाबाद की ओर से बालू रेत भरकर इंदौर की ओर जा रहे हैं ट्रक डंपर के चालको के द्वारा कई खेतों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के कई गांव में अपने वाहन खड़े करके भाग खड़े हुए। जब भी माइनिंग की टीम आती है तो सैकड़ों की संख्या में चलने वाले ट्रक डंपर पता नहीं कहां गायब हो जाते है। इन बालू रेत से भरे हुए ओवरलोड वाहनों के कारण नेमावर से लेकर डबलचौकी तक प्रतिदिन कहीं ना कहीं एक्सीडेंट हो रहे हैं। जिसके चलते कई लोगों की मौत भी हो चुकी है। इन ओवरलोड डंपर के नौसिखिया ड्राइवर अंध गति से वाहन चलाते हैं।
COMMENTS