देवास/शाजापुर। लोकसभा चुनाव में देवास शाजापुर क्षेत्र के लिए बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने गैर राजनीतिक लोगों को मौका दिया है। कांग्रेस के प्रह्लाद टिपानिया जहाँ अपने सीधे साधे व्यव्हार के लिए जाने जाते हैं वहीँ बीजेपी प्रत्याशी पूर्व जज महेंद्र सिंह सोलंकी अलग ही अंदाज में लोगों का ध्यान आकर्षित करवा रहे है ।`
आज शाजापुर में बीजेपी का कार्यकर्त्ता सम्मलेन था तो देवास में कांग्रेस का सम्मलेन था। दोनों जगह प्रत्याशियों ने कार्यकर्ताओं का ध्यान आकर्षित किया। कांग्रेस के सम्मलेन में मंत्री जीतू पटवारी ने प्रत्याशी का सीधापन दिखाने के लिए टिपानिया जी को एक बार उठक बैठक करवा दी। वहीँ शाजापुर में बीजेपी प्रत्याशी महेंद्र सिंह सोलंकी ने मंच पर अपनी गरीबी को याद कर खूब आंसू बहाए। दोनों ही प्रत्याशी गैर राजनितिक बैकग्राउंड से आये हैं लेकिन तेज़ी से राजनीति सीख रहे हैं।
देखें विडियो
COMMENTS