बरोठा से धर्मेन्द्र शर्मा
देवास। जिले भर में रेत के भारी डम्फर मौत की तरह घूम रहे हैं। खनिज विभाग और पुलिस से मिलीभगत कर ग्रामीण क्षेत्रों की सिंगल लेन वाली रोड पर भी ये डम्फर दौड़ रहे हैं जिससे लोगों की जाने जा रही हैं।
बरोठा में आज सुबह करीब 7 बजे बोरखेडा से बाइक पर एक परिवार सिरोलिया शादी में जाने के लिए गुजर रहा था तभी काल बन कर आये रेत के हाइवा क्रमांक mp41ha1489 ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद महिला रीना पति धर्मेन्द्र डम्फर के टायर के नीचे आ गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। महिला के मौत के बाद उसके दो पुत्र और पति रोड पर ही विलाप करने लगे यह देख गुस्साए लोगों ने हाइवा पर पथराव किया और ड्राईवर की भी पिटाई कर दी। बाद में पहुंची बरोठा पुलिस ने ड्राईवर राधेश्याम चौहान निवासी राजोदा को हिरासत में लिया और डम्फर जप्त किया। पुलिस के अनुसार रेत का डम्फर लक्की ग्रुप (लुक्की ढाबे) का है।
COMMENTS