देवास । देशभक्तों, शहीदों के बलिदान तथा सैनिकों के शौर्य को समर्पित भारतीयम् कार्यक्रम का आयोजन रविवार को मल्हार स्मृति मंदिर सभाकक्ष में किया गया। कार्यक्रम में देश के लिए अपना सर्वोच्च न्यौछावर करने वाले वीर शहीदों को दो मिनिट का मौन रखकर तथा शहीद स्मारक के प्रतीक के समक्ष पुष्प अर्पित कर श्रृद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री सज्जनसिंह वर्मा थे।
इस अवसर पर महापौर सुभाष शर्मा, विधायक हाटपीपल्या मनोज चौधरी, पुलिस अधीक्षक चन्द्रशेखर सोलंकी, सीईओ जिला पंचायत शीतला पटले, अपर कलेक्टर नरेन्द्र सूर्यवंशी, मनोज राजानी, सु नेहा जोशी, स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों एवं शहीदों के परिजन, तथा अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण तथा बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सज्जनसिंह वर्मा व अन्य अतिथियों द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सैनानी व शहीदों के परिजनों का पुष्प हार पहनाकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वर्मा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के संदेश का वाचन किया। कार्यक्रम में विजय चौहान एवं देवेन्द्र पंडित द्वारा देशभक्ति एवं राष्ट्रीयता से ओतप्रोत गीतों की प्रस्तुति दी गई। सभाकक्ष में उपस्थित अतिथियों एवं सभी गणमान्यजनों ने दोनों हाथ उठाकर व तालियां बजाकर उत्साहवर्धन किया तथा भारत माता की जय के नारे लगाये।
कार्यक्रम में शंकरलाल धौलपुरिया एवं उनके द्वारा द्वारा मालवी भाषा में देशभक्ति गीत गाये। नेहा जोशी ने कवि माखनलाल चतुर्वेदी की सुप्रसिद्ध कविता पुष्प की अभिलाषा का वाचन किया। कार्यक्रम का समापन शहीद की अभिलाषा गीत के साथ हुआ। कार्यक्रम का संचालन अरविन्द त्रिवेदी ने किया।
COMMENTS