देवास। लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत आचार संहिता के अंतर्गत पुलिस मुख्यालय के निर्देश अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक देवास श्री चंद्रशेखर सोलंकी द्वारा अवैध मादक पदार्थों अवैध हथियारों के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।
जिसके तहत दिनांक 30 मार्च 2019 को थाना बरोठा के भाड़ पिपल्या गांव में पुलिस टीम द्वारा दबिश दी गई जिसमें लगभग 6000 लीटर महुआ लहान कीमती 450000 रु जप्त कर नष्ट किया गया एवं लगभग ढाई सौ लीटर (250 ली.)कच्ची शराब जप्त की गई है।
संपूर्ण कार्यवाही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉक्टर नीरज चौरसिया के नेतृत्व में थाना प्रभारी बरोठा ओ पी अहीर ,थाना प्रभारी नेमावर जयवंत ककोडिया , थाना प्रभारी कन्नौद जय राम चौहान, थाना प्रभारी बागली अमित सोनी, डबल चौकी प्रभारी विक्रम सिंह , उपनिरीक्षक लोकेंद्र चौधरी,उपनिरीक्षक पतिराम,उपनिरीक्षक पूजा सोलंकी, एवं अन्य बल द्वारा की गई है।
COMMENTS