देवास। एसडीएम जीवन सिंह रजक ने अवैध रूप से एसिड बचने वाले डीलर के प्रतिष्ठान में छापा मार कार्यवाही की है। एबी रोड पर पटवर्धन पेट्रोल पंप के सामने अनूप पाण्डेय नामक व्यक्ति ने बिना लाइसेंस अवैध रूप से 2950 लीटर सल्फुरिक एसिड का भण्डारण कर रखा था। सूचना पर एसडीएम जीवन रजक ने जब छापा मारा तो 59 कैन में भरा एसिड अवैध रूप से रखा पाया गया। यह एसिड अनूप पाण्डेय नामक व्यक्ति बेचने के लिए इंदौर से लाया था।
एसडीएम ने एसिड जप्त कर नगर निगम के हवाले किया और दूकान को सील कर दिया। उल्लेखनीय है की बिना लाइसेंस एसिड का व्यापार करना अपराध है। एसडीएम ने आगामी कार्यवाही के लिए प्रकरण पुलिस को सौंप दिया है और इंदौर कलेक्टर को भी सूचित किया है जिसमे उस डीलर पर कार्यवाही के लिए लिखा गया है जिसने देवास के बिना लाइसेंस के व्यापारी को एसिड सप्लाई किया है। इधर एसिड व्यापारी अनूप पाण्डेय का कहना था की वो बरसों से एसिड का व्यापर कर रहा है। उसने लाइसेंस के लिए आवेदन दिया हुआ है लेकिन उसे लाइसेंस नहीं दिया जा रहा जबकि शहर में कई जगह एसिड बिक रहा है।
COMMENTS