देवास। दूसरों से नियम पालन करवाने की जिम्मेदारी जिन्हें दी जाती है वे यह खुद नहीं देखते की नियम उन पर भी तो लागु होते हैं। देवास की जिला परिवहन अधिकारी (DTO) जया वसावा ने निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशन पर अवैध हूटर, सायरन, नियम विरूद्ध नंबर प्लेट वाली गाड़ियों पर कार्यवाही कर रही हैं।
यहाँ तक तो सब ठीक था लेकिन जिस गाडी (प्राइवेट) का वे स्वयं उपयोग कर रहीं है उसमे RTO नाम की प्लेट भी लगी है, हूटर भी लगा है और गाडी के आगे गार्ड भी लगा है जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने प्रतिबंध लगाया था। इस गार्ड की वजह से हादसे गंभीर हो जाते हैं और गाडी में लगे सेफ्टी उपकरण काम नहीं करते हैं। यही नहीं एक्स्ट्रा लाइट भी गाडी की छत पर हूटर के पास लगी हैं जो नियम विरुद्ध हैं।
देवास की जिला परिवहन अधिकारी को नियमों का पता न हो ऐसा संभव नहीं क्यों की यहाँ से गाड़ियों को चलने के लाइसेंस तक जारी किये जाते हैं जब मुख्य अधिकारी को नियम पता नहीं तो लाइसेंस बनवाने जाने वाले आम लोग क्या नियम जानेंगे।
बायपास पर हुई कार्यवाही
जिला परिवहन अधिकारी जया वसावा और उज्जैन से आई टीम ने करीब 90 वाहनों की चेकिंग कर 23500 रूपये का जुर्माना किया और नियम विरुद्ध लगे हूटर, सायरन, नियम विरूद्ध नंबर प्लेट हटवाई।
COMMENTS