देवास। कृषि उपज मंडी के दो निरीक्षकों मानसिंह और पर्वत सिंह यादव को शासन ने निलंबित कर दिया है। दोनों पर लापरवाही के आरोप हैं।
दिसम्बर माह में विद्या ट्रेडर्स नाम की फर्म किसानों से करीब 25 लाख रूपये का माल खरीद कर फरार हो गई थी। जिस पर किसानों ने जम कर हंगामा किया था और मंडी समीति को अपनी ओर से किसानो का पेमेंट करना पड़ा था। मामले में शासन के आदेश पर मंडी बोर्ड के डिप्टी डायरेक्टर प्रवीण वर्मा ने जांच की थी। मामले में देवास कृषि उपज मंडी की लापरवाही सामने आई थी जिस पर दो निरीक्षकों मानसिंह और पर्वत सिंह यादव को निलम्बित किया गया है।
COMMENTS