देवास। पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के सहायक लाइनमैन ने आज ट्रांसफार्मर से लटककर आत्महत्या कर ली आत्महत्या करने से पहले सुसाइड नोट में...
देवास। पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के सहायक लाइनमैन ने आज ट्रांसफार्मर से लटककर आत्महत्या कर ली आत्महत्या करने से पहले सुसाइड नोट में लाइनमैन प्रेमसिंह ठाकुर ने अपने ही एक अधिकारी पर प्रताड़ना के आरोप लगाए है।
सोमवार को इटावा क्षेत्र स्थित कमला नगर में ट्रांसफार्मर पर काम करने गए सहायक लाइनमैन प्रेम सिंह ठाकुर ने ट्रांसफार्मर पर ही रस्सी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली मृतक के पास सुसाइड नोट मिला है जिस पर पानीगांव में पदस्थ कनिष्ठ यंत्री नरेंद्र बेले पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है और अपनी मौत के लिए जिम्मेदार बताया।
आत्महत्या की सूचना मिलने पर सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। ।
परिजनों ने लगाया दो अधिकारियों पर प्रताड़ना का आरोप
उल्लेखनीय है की 15 अप्रैल 2017 को शहर में बिजली कंपनी के सीनियर जोन कार्यालय में मृतक सहायक लाइनमैन प्रेमसिंह ठाकुर व उसके बेटे हरीश ठाकुर पर कनिष्ठ यंत्री शैलेंद्र पाटकर के साथ मारपीट और रिवाल्वर दिखा कर मारपीट का आरोप लगा था। CCTV फूटेज देखने के बाद कोतवाली पुलिस ने मामला भी दर्ज किया था। परिजनों का आरोप है की कनिष्ठ यंत्री शैलेंद्र पाटकर से हुआ विवाद ही आत्महत्या का कारण है। कनिष्ठ यंत्री शैलेंद्र पाटकर और नरेंद्र बेले दोनों एक ही बैच के हैं और शैलेन्द्र पाटकर के कहने पर ही बेले प्रेम सिंह को प्रताड़ित कर रहा था।
COMMENTS