देवास। कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्टर कार्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक में प...
देवास। कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्टर कार्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग शर्मा, विधायक श्रीमती गायत्रीराजे पवार, महापौर श्री सुभाष शर्मा, श्री मनोज राजानी, एडीएम नरेंद्र सूर्यवंशी, जिला परिवहन अधिकारी जया वसावा, डीएसपी यातायात श्री किरण शर्मा के अलावा नगर निगम, विद्युत वितरण कंपनी, एमपीआरडीसी व अन्य विभागों के अधिकारीगण एवं समिति के सदस्य मौजूद थे।
बैठक में देवास शहर में बढ़ते यातायात के दबाव में यातायात को सुचारू एवं व्यवस्थित बनाए रखने के लिए शहर में उज्जैन, इंदौर, शाजापुर एवं भोपाल रूट की बसों के लिए अलग-अलग व शहर के बाहरी क्षेत्र में बस स्टैंड बनाए जाने पर विस्तार से चर्चा की गई, ताकि शहर के अंदर यातायात का दबाव कम हो सके। जेल रोड पर निर्माणाधीन बस स्टैंड को शीघ्र चालू कराए जाने पर चर्चा की गई, ताकि लंबी रूट की बसें वहीं से आना-जाना शुरू हों। इस हेतु निर्माणाधीन बस स्टैंड पर आवश्यक व्यवस्थाएं भी करने के लिए समय सीमा निर्धारित की गई। उज्जैन व इंदौर रूट की बसें भी पृथक-पृथक बस स्टैंड से संचालन पर चर्चा की गई। वर्तमान में उज्जैन रूट की बसें इटावा बस स्टैंड से संचालित की जा रही है। इंदौर रूट की बसें भी पृथक बस स्टैंड से चलाने पर विचार किया गया। इस हेतु जिला परिवहन अधिकारी, डीएसपी यातायात, एसडीएम, नगर निगम व नगर एवं ग्राम निवेश विभाग के अधिकारियों की समिति बनाई गई जो बस स्टैंड स्थल के लिए मौका मुआयना कर एक सप्ताह में रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।
बैठक में स्टेशन चौराहा, उज्जैन तिराहा, सिविल लाइन चौराहें के पहले से संचालित सिग्नलों के नियमित रखरखाव की व्यवस्था करने पर चर्चा की गई तथा आवश्यक निर्देश दिए गए। कैलादेवी तिराहा व विकास नगर चौराहा पर नए यातायात सिग्नल लगाया जाना प्रस्तावित है। यातायात के दबाव को नियंत्रित करने के लिए शहर के मध्य एबी रोड से कुछ चिंहित कट पाइंट को बंद कराए जाने पर चर्चा की गई तथा निर्देश दिए गए कि पहले इन कट पाइंट को अस्थाई रूप से बंद कर परीक्षण किया जाए। परीक्षण उपरांत ही स्थाई रूप से बंद करने पर विचार किया जाएं। शहर की आवश्यकतानुसार टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के तहत प्रस्तावित मेजर रोड के निर्माण पर भी चर्चा की गई।
बैठक में अवैध मैजिक संचालन को नियंत्रित करने के लिए परिवहन विभाग, राजस्व विभाग तथा यातायात विभाग के अधिकारियों को मिलाकर संयुक्त दल गठित कर कार्रवाई करने हेतु कहा गया। ग्रामीण क्षेत्र से आने वाली मैजिक को अलग-अलग रूट पर स्थल चयनित कर रूकने के लिए अलग-अलग व्यवस्था करने पर भी विचार किया गया। एबी रोड पर भोपाल चौराहे से विकास नगर चौराहे तक यातायात को व्यवस्थित व सुगम बनाए रखने के लिए अस्थाई सामग्री विक्रेताओं पर प्रतिबंध लगाने तथा राजस्व विभाग, नगर निगम व पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से दल गठित कर संपूर्ण बाजार क्षेत्र में अस्थाई अतिक्रमण हटाने पर भी विचार किया गया। बैठक में मैकेनिक एवं ऑटो पार्टस की दुकानों के सामने यातायात व्यवस्थित किए जाने तथा रेलवे स्टेशन रोड पर लोडिंग वाहनों को भी व्यवस्थित किए जाने पर चर्चा की गई तथा आवश्यक निर्देश दिए गए। अंत में सभी ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत शपथ ली।
COMMENTS