देवास। उज्जैन रोड तिराह स्थित पुलिस कण्ट्रोल रूम में तीन साल बाद सर्वसुविधायुक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय का आज लोकार्पण हुआ। अब पुलिस अधीक्षक समेत आला अधिकारी इसी भवन से अपनी लोकसेवाएं देंगे।
लोक निर्माण एवं पर्यावरण विभाग के मंत्री सज्जनसिंह वर्मा ने गुरुवार को एबी रोड पर नवनिर्मित पुलिस अधीक्षक सह नियंत्रण कक्ष भवन का विधिवत लोकार्पण किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक श्रीमती गायत्रीराजे पवार, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
कार्यक्रम में संभागायुक्त अजीतकुमार, आईजी राकेश गुप्ता, उपमहानिरीक्षक अनिल शर्मा, कलेक्टर डॉ. कान्त पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर सोलंकी, महापौर सुभाष शर्मा, मनोज राजानी, मनीष चौधरी आदि उपस्थित थे। इसके अलावा पुलिस विभाग के अन्य अधिकारीगण व शहर के गणमान्य नागरिकगण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
लोक निर्माण मंत्री सज्जनसिंह वर्मा ने अपेक्षा की कि मुझे पूरा विश्वास है कि इस भवन से न्याय की देवी के उसूलों की रक्षा होगी और गरीबों को न्याय मिलेगा। उन्होंने पुलिस विभाग को नए भवन की शुभकामनाएं देते हुए आशा व्यक्त की कि सम्पूर्ण पुलिस महकमे का व्यवहार आमजन के साथ मित्रता का रहेगा।
COMMENTS