देवास। शहर में तेज़ रफ़्तार बसों पर कोई लगाम नहीं है। इसका ख़ामियाज़ा एक महिला ने भुगता जो बच्ची को स्कूल छोड़ने जा रही थी। तेज़ रफ़्तार बस ने एक्टिवा को चपेट में लिया जिससे प्रिया पिता दिनेश वर्मा निवासी भगत सिंह मार्ग उम्र 24 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई वहीँ बच्ची घायल हो गई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक एबी रोड पर एलएनबी क्लब के पास चौहान बस क्रमांक MP41P1068 ने एक्टिवा पर जा रही महिला को जोरदार टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। स्कूटर पर सवार बच्ची बाल बाल बची और घायल हो गई।
हादसा देख लोग सकते में आ गए और उन्होंने बस पर पथराव कर कांच फोड़ दिए। मौके पर ही एसपी को बुलाने की मांग की। उल्लेखनीय है की देवास इंदौर और उज्जैन रूट की बसों पर पुलिस की लगाम नहीं होने से वे तेज़ रफ़्तार में शहर में घुसते हैं और लोगों की जान पर बन आती है। पहले नंबर लगाने के प्रयास में बस वाले एक दुसरे को पीछे करने की होड़ में तेज़ रफ़्तार से बस चलाते हैं।
CCTV में दर्ज दुर्घटना
बस फोड़ने का लाइव विडियो
COMMENTS