देवास। सरकारी नौकरी को अपनी मर्जी से करने वाले जिला अस्पताल के 74 डॉक्टर, नर्स और कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। मंगलवार को देर शाम कलेक्टर डॉ श्रीकांत पाण्डेय के औचक निरिक्षण के बाद गड़बड़ी पाए जाने पर यह नोटिस जारी हुए हैं।
नोटिस 13 डॉक्टर 21 स्टाफ नर्स और बाकी चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को जारी किए गए हैं। लापरवाही का आलम यह था की हाजरी रजिस्टर तक में इन लोगों के हस्ताक्षर नहीं पाए गए। यानी ये लोग मर्जी से काम कर रहे थे। कलेक्टर ने इसे गंभीर लापरवाही माना और अपर कलेक्टर नरेन्द्र सूर्यवंशी के माध्यम से सोकाज नोटिस जारी किये गए हैं। नोटिस का जवाब तीन दिन में देना होगा उसके बाद अग्रिम कार्यवाही होगी।
इन्हें जारी किए गए नोटिस
प्रशासन ने कुल 13 डॉक्टर तो नोटिस जारी किया है जिसमे एनके सक्सेना, डॉ ए श्रीवास्तव, डॉ विजया सकपाल, डॉ मनीषा मिश्रा, डॉ पवन पाटीदार, डॉ देवेन्द्र आर्य, दर गरिमा शाह, डॉ पलक शर्मा, डॉ भगवन सिंह गुर्जर, डॉ खुशबु विखार, डॉ कपिल सोलंकी, डॉ हेमंत पटेल शामिल हैं।
COMMENTS