देवास। शहर में एक व्यापारी 10-10 रुपए उठाने के चक्कर में 2 लाख रुपए गवां बैठा। झांसे में डाल कर बदमाश उनसे दो लाख रूपये से भरा बैग ले उड़ा।
गुरुवार की दोपहर स्टेशन रोड तिराहा पर स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा के बाहर एक बदमाश ने 10-10 के नोट जमीन पर गिरा दिये और जब एक व्यापारी दो लाख रुपये का बैग लेकर बाहर निकला, तो उसे जमीन पर गिरे नोट दिखाए और कहा कि आपके नोट गिर गए है। जब व्यापारी ने जमीन पर गिरे नोट उठाने के लिए झुका तो बदमाश उसके बगल में रखा नोट से भरा बैग लेकर चंपत हो गया। घटना की सूचना मिलने के बाद कोतवाली पुलिस ने धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज कर तलाश प्रारंभ कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पटवर्धन मार्ग पर कियोस्क सेंटर का संचालन करने वाले विजय पिता देवेंद्र जैन कटारिया निवासी जवाहर नगर देवास गुरुवार दोपहर करीब पौने 12 बजे स्टेट बैंक की शाखा से दो लाख रुपये निकालने आए थे। उन्हें कैशियर ने 50-50 हजार की चार गड्डियां दी थी। कटारिया ने इन गड्डियों को एक झोले में रखीं और बाहर निकल आए। अचानक पीछे से एक व्यक्ति ने आवाज देकर कहा कि आपके रुपये गिर गए है। कटारिया ने पीछे पलटकर देखा तो जमीन पर 10-10 के कुछ नोट पड़े थे, जिन्हें उठाने के लिए कटारिया नीचे झुके और रुपयों से भरा बैग बगल में दबा लिया। इसी दौरान बदमाश ने रुपयों से भरा बैग बड़ी ही चतुराई से खींच लिया और वहां से चंपत हो गया।
चोरी की भनक लगते ही कटारिया ने होश उड़ गए और उन्होंने पहले बैंक के गार्ड व फिर चौराहा पर खड़े पुलिस कर्मियों को इस बात की सूचना दी। हालांकि तब तक झोला लेकर बदमाश फरार हो चुका था। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई और फरियादी से पूरे मामले की जानकारी लेने के बाद अज्ञात बदमाश के खिलाफ धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। पुलिस ने बैंक सहित आसपास के कई सीसीटीवी फूटेज खंगाले है। जिसमें घटना होने की पुष्टि हो रही है और इसी आधार पर जांच शुरु कर दी गई है।
COMMENTS