देवास। शहीदो की प्रतिमाओ को क्षतिग्रस्त करने वाले आसामाजिक तत्वो पर कार्यवाही की मांग को लेकर युवा भगतसिंह क्लब ने सोमवार को सिटी कोतवाली टीआई को पुलिस अधीक्षक अनुराग शर्मा के नाम ज्ञापन सौंपा।
उक्त जानकारी देते हुए संयोजक अशोक कहार, सह संयोजक दीपेश कहार एवं अध्यक्ष लक्ष्मण शर्मा ने बताया कि विगत दिनो स्टेशन रोड़ स्थित शहीद भगतसिंह उद्यान पर लगी महापुरूष राजगुरू की प्रतिमा को आसामाजिक तत्वो ने क्षतिग्रस्त कर दिया था, जिस पर पुलिस द्वारा अभी तक कोई कार्यवाही नही की गई। शहर मे आसामाजिक तत्वो द्वारा शहीदो की प्रतिमाओ से की जा रही छेड़छाड़ की वारदाते बढ़ती जा रही है। कुछ दिनो पहले भी इसी उद्यान मे लगी शहीद भगतसिंह की प्रतिमा की केप व सुखदेव की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया था, जिस पर भी कोई कार्यवाही नही गई और ना ही आरोपी को आज तक पकड़ा गया। स्थानीय चौराहे पर सीसीटीवी केमरे लगे होने के बावजूद भी आसामाजिक तत्वो द्वारा इस तरह के कृत्य को खुलेआम अंजाम दिया जा रहा है। विगत महीनो से इस प्रकार की वारदाते बढने लगी है। युवा भगतसिंह क्लब ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि ऐसे आसामाजिक तत्वो को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करे, नही तो युवा भगतसिंह क्लब द्वारा चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन देते समय बाबू भाई बीके, प्रमोद मिश्रा, अखिलेश जोशी, दिलीप दरबार, अजय मंगलानी, मनीष चांदी, प्रमोद गुप्ता, सुनील नामदेव, गुड्डू भाई, लड्डू भाई, राजेन्द्र राठौर, सचिन संभाजीराव, करण सोनी, गब्बर भाई, इकबाल भाई, कमलसिंह सूर्यवंशी, अखिलेश माली, अरूण तिवारी, मानसिंह दरबार, एड. मनोज श्रीवास्तव, दिलीप रेडियो, मानसिंह दरबार, अतुल मोदी आदि उपस्थित थे।
COMMENTS