देवास। औद्योगिक क्षेत्र थानांतर्गत ग्राम अमोना में रहने वाले कुछ युवक एक जनवरी को नए साल का जश्न मनाने के लिए बाइक पर सवार होकर इंदौर जा रहे तभी सुबह 9 बजे बायपास पर उनकी बाइक एक डम्फर से टकरा गई। फलस्वरूप बाइक पर सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि एक युवक घायल गया।
नए वर्ष की पार्टी मनाने देवास से इंदौर जा रहे बाइक सवार की मंगलवार सुबह सड़क हादसे में मौत हो गई। वह अपने पांच दोस्तों के साथ मयंक ब्लू वाटर पार्क जा रहा था। बायपास पर डीपीएस स्कूल के सामने सड़क किनारे खड़े डम्फर पर बाइक सहित वह पीछे से घुस गया था। इलाज के लिए उसे एमवाय ले जाया गया था। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
लसूड़िया पुलिस के अनुसार राहुल (21) पिता फूलसिंह नागर निवासी देवास है। उसके बड़े भाई राजू ने बताया कि राहुल निजी कंपनी में मैकेनिक का काम करता था। वह मंगलवार को अपनी बाइक पर दोस्त सतीश को बैठाकर पार्टी मनाने के लिए इंदौर आ रहा था। उसका दोस्त कमल अपने दो अन्य साथियों के साथ दूसरी बाइक पर थे। पांच वाटर पार्क में पार्टी मनाने आ रहे थे। रास्ते में राहुल की बाइक अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक में घुस गई थी। इससे उसके सिर पर गंभीर चोट आई थी। घायल हालत में बाकी तीन दोस्त भाई और सतीश को अस्पताल लेकर आए थे। पीएम कराने के बाद पुलिस ने शव परिजन को सौंप दिया है।
COMMENTS