देवास। देवास तहसील के दो हिस्से किए जा रहे हैं। नगर के आसपास के पटवारी हलके अब देवास नगर तहसील में होंगे और बाकी देवास ग्रामीण। एक जनवरी से यह आदेश लागु हो चुका है।
मप्र शासन के आदेशानुसार 01 जनवरी 2019 से नवीन तहसील का कार्यालय, वर्तमान तहसील कार्यालय देवास के भवन में संचालित होगी। नवीन तहसील कार्यालय नगरीय तथा पूर्व से संचालित तहसील कार्यालय ग्रामीण कहलाएगा। इस संबंध में कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय ने बताया है कि जिला देवास की तहसील देवास की सीमाएं, उसमें से पटवारी हल्का क्रमांक 33,34,38 से 43, 49,57,58 एवं 68 को अपवर्जित करते हुए परिवर्तित कर तथा देवास तहसील के पटवारी हल्का क्रमांक 33,34,38 से 43,49,57, 58 एवं 68 को समाविष्ट करते हुए नवीन तहसील देवास नगर का सृजन किया गया है। जिसमें कुल 12 पटवारी हल्के और 30 ग्राम समाविष्ट होंगे। नवीन तहसील देवास नगर का मुख्यालय देवास में होगा। प्रमुख सचिव मप्र शासन राजस्व विभाग मंत्रालय के आदेशानुसार कलेक्टर डॉ. पाण्डेय ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व् देवास नवीन तहसील कार्यालय नगर हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए हैं।
COMMENTS