देवास। नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक में किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से अल्पावधि का लोन लेने वाले किसान बेहद परेशान हैं। जिले भर में किसान अब बैंक और पंचायत के चक्कर लगा कर लिस्ट में अपना नाम खोज रहे हैं। यही नहीं कई शाखाओं में तो अब तक लिस्ट जारी नहीं की गई है।
नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक के खाता धारक किसानों के लिए बैंक ने मुसीबत खड़ी कर दी है। बताया जा रहा है की किसान क्रेडिट कार्ड के साथ बैंक ने सेविंग अकाउंट भी किसान के नाम पर खोले थे। किसानों की आधार कार्ड की फीडिंग लोन अकाउंट की बजाए सेविंग अकाउंट में की गई। अब इसका खामयाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है। लोन अकाउंट के नामों की लिस्ट तक बैंक ने ठीक से जारी नहीं की। बैंक के कई कर्जदार किसानों के नाम ऋण माफ़ी योजना की लिस्ट से गायब है। यही नहीं ऐसे किसानों को अब गुलाबी फार्म भर कर आपत्ति दर्ज करवाने के लिए कहा जा रहा है। ऐसे में कर्ज माफ़ी की यह योजना विसंगतियों के साथ किसानों के समझ में नहीं आ रही है। बैंकों की लापरवाही का खामयाजा अब किसान भुगत रहे हैं।
COMMENTS