देवास। मेले तो खूब लगते हैं लेकिन क्या अपने कभी खुशियों के मेले के बारे में सुना है। देवास में 27 जनवरी को भोपाल चौराहे पर शिवाजी पार्क में ...
देवास। मेले तो खूब लगते हैं लेकिन क्या अपने कभी खुशियों के मेले के बारे में सुना है। देवास में 27 जनवरी को भोपाल चौराहे पर शिवाजी पार्क में के दिवसीय खुशियों का मेला लगने जा रहा है। इस मेले में आपको जेब से खर्च नहीं करना है बल्कि अपनी खुश हो कर मुस्कान देनी है और बदले में आपको गिफ्ट भी मिलेंगे।
खुशी के मेले की कहानी
एक महिला अधिकारी अपनी कार से सफर कर रही थी। इसी बीच उन्होंने सामने से तेज बाईक वाले को आते देखा। महिला अधिकारी ने तो कार धीरे कर ली, लेकिन बाईक वाला लड़का संभल नहीं पाया और वह सीधा कार से टकरा गया। उठने पर वह डरा हुआ लग रहा था, लेकिन जब वह विवाद करने की नीयत से कार के पास आया तो महिला अधिकारी मुस्कारा दी, उधर लड़का ऐसा व्यवहार देखकर उसने भी मुस्कान दे दी।
बस ये वो ही पल था जब महिला पुलिस अधिकारी सोनाली दुबे ने ठान लिया कि अब वे लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाने के लिए काम करेंगी। उन्होंने शेयरिंग आफ हैप्पीनेस सोश्यल वेलफेयर फाउंडेशन बनाया। इसके बैनर तले वे खुशियां बांटने का मेला लगाती है। दुबे ने बताया कि ये मेला 27 जनवरी को शिवाजी पार्क में लगेगा।
उन्होंने बताया कि अधिकांश सड़क दुर्घटनाएं, आत्महत्याएं तनाव में हो रही है। एक मुस्कान या खुशी से हम बड़ी सी बड़ी घटना को टाल सकते है। बस ये ही थीम लेकर वे काम कर रही है। दुबे ने बताया कि मेले में खुशियों के स्टाल लगेंगे, जहां पर आप मुस्कान देकर गिफ्ट पा सकते है। साथ ही यहां बच्चों के लिए झूले, नाश्ता भी फ्री रहेगा। मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। उन्होंने कहा कि ये आयोजन सिर्फ खुशियां बांटने को लेकर किया जाता है।
COMMENTS