देवास। कहा जाता है कांग्रेस में धक्कामुक्की और मारपीट आम बात है इसकी बानगी आज प्रभारी मंत्री जीतू पटवारी के पहले नगर आगमन पर ही देखने को मिल गई। जीतू पटवारी से मिलने और उन्हें राजोदा में किसान ऋण माफ़ी में भ्रष्टाचार सम्बन्धी समस्याओं को बताने आए मंत्री के रिश्तेदार (उनके अनुसार सजा साढू) को कांग्रेसजनों ने ही पीट दिया। यही नहीं पुलिस ने उन्हें कांग्रेसियों से छुड़ा कर कोतवाली पुलिस के लॉकअप में बंद कर दिया। जब पुलिस को पता चला की ये मंत्री के रिश्तेदार है तो उन्हें लॉकअप से बाहर निकाला गया। बताया जा रहा है किसी ने सज्जन सिंह वर्मा का बारे में अपशब्द कहे थे जिसके बाद भड़के सज्जन गुट के लोगों ने दो लोगों की पिटाई की जिसमे श्रमिक नेता हिमांशु श्रीवास्तव भी शामिल है।
जीतू पटवारी अपने तय समय से काफी देर से देवास पहुंचे। जहाँ रास्ते में कई जगह उनका स्वागत किया गया। जगह जगह जाम की स्थिति बनी रही। चामुंडा काम्प्लेक्स के सामने कुछ श्रमिक नेता और मंत्री के रिश्तेदार रविन्द्र चौधरी उन्हें ज्ञापन देने के लिए खड़े थे। इसी दौरान किसी ने सज्जन सिंह वर्मा को अपशब्द कह दिए। इसके बाद कांग्रेसी भड़क गए और वहां जम कर ग़दर हो गया। बाद में कांग्रेसी यह कहते सुने गए की होंगे मंत्री के रिश्तेदार अगर सज्जन भैया को गलत कहा तो मार तो पड़ेगी ही। मामले में पुलिस ने तुरंत बचाव करते हुए युवक को कोतवाली थाने भेज दिया लेकिन वहां उन्हें लॉकअप में बंद कर दिया। जब जानकारी मिली की वे मंत्री के रिश्तेदार है तो फिर उन्हें छोड़ा गया। इधर जीतू पटवारी को जब घटना की जानकारी दी तो उन्होंने गोल मोल जवाब देते हुए कहा की मंध्यप्रदेश की सभी जनता उनकी रिश्तेदार है और पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए की मामले में कोई कार्यवाही न की जाए।

COMMENTS