देवास। नगर में उज्जैन रोड पर स्थित आनंद नगर के पास नजूल की जमीन पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। अतिक्रमण हटाने गई टीम को लोगों के विरोध का भी सामना करना पड़ा। कुछ लोगों ने स्टे की कॉपी भी दिखाई।
नायाब तहसीलदार पूनम तोमर ने बताया की कॉलोनाइजर ने लोगों को खसरा नंबर 69 की रजिस्ट्री की और कब्जा सरकारी नजूल की 64 नंबर की जमीन पर दे दिया। वह अदालत की शरण में भी गया लेकिन वहां से केस हार गया। अब भारत निर्वाचन आयोग की ईवीएम मशीनों के लिए वहां पर गोदाम बनाया जा रहा है, इस वजह से सरकारी जमीन से अतिक्रमण को हटाया गया है। एसडीएम जीवन सिंह रजक के अनुसार लोगों द्वारा प्रस्तुत किया गया वह खसरा नंबर 69 का है और प्रशासन नजूल की भूमि खसरा नंबर 64 पर अतिक्रमण हटा रहा है।
COMMENTS