देवास। प्रदेश के लोक निर्माण एवं पर्यावरण मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा ने मंगलवार को सर्किट हाउस देवास में उज्जैन संभाग के अंतर्गत लोक निर्माण विभाग एवं एमपीआरडीसी के कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा बैठक में प्रमुख अभियंता लोक निर्माण विभाग अखिलेश अग्रवाल, परियोजना संचालक विजय सिंह वर्मा, मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग एमपी सिंह, अधीक्षण यंत्री लोक निर्माण विभग उज्जैन आरके जैन एवं उज्जैन संभाग के सभी जिलों के कार्यपालन यंत्री एवं एमपीआरडीसी के संभागीय प्रबंधक उपस्थित थे।
बैठक में मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा ने तहसील मुख्यालय को जिला मुख्यालय से जोड़ने वाले मार्गों के उन्नयन के संबंध में निर्देश दिए। बैठक में मंत्री श्री वर्मा ने जिले की टोंकखुर्द तहसील को जिला मुख्यालय देवास से जोड़ने के लिए विद्यमान मुख्य जिला मार्ग टोंककला-टोंकखुर्द, देवली, चौबाराधीरा, बेराखेड़ी फाटा मार्ग लंबाई 29 किमी में से शेष लंबाई 5.20 किमी की वर्तमान चौड़ाई 3.75 मीटर से 5.50 मीटर चौड़ाई एवं शाजापुर जिले की गुलाना तहसील को मुख्यालय शाजापुर से जोड़ने के लिए एबी रोड मझानियाजोड़ से गुलाना मार्ग लंबाई 18 किमी एवं तहसील पोलायकलां को जिला मुख्यालय शाजापुर से जोड़ने के लिए सुंदरसी खड़ी-पोलायकलां मार्ग लंबाई 11 किमी का प्रस्ताव तैयार करने के लिए निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
चापड़ा-नेवरी मार्ग का होगा पुर्ननिर्माण, प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश
बैठक में मंत्री श्री वर्मा ने राज्य राजमार्ग क्रमांक-64 का चापड़ा (एनएच 59-ए) से नेवरी तक 20.70 किमी मार्ग का पुर्ननिर्माण का प्रस्ताव तैयार करने एवं शीघ्र कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए। बताया गया कि इस मार्ग के निर्माण से राष्ट्रीय राजमार्ग 59-ए से देवास बायपास तक सुगम मार्ग यातायात हेतु उपलब्ध होगा।
देवास बायपास के इंदौर जंक्शन पर फ्लाय ओव्हर निर्माण की स्वीकृति के निर्देश
बैठक में मंत्री श्री वर्मा ने देवास बायपास 6/4 लेन परियोजना में इंदौर जंक्शन पर फ्लाय ओव्हर निर्माण की स्वीकृति के निर्देश दिए। उन्होंने इसी परियोजना के अंतर्गत शंकरगढ़ में पेडस्टियन अंडरपास एवं पालनगर ग्राम की क्रासिंग पर अंडरपास बनाने के निर्देश दिए। उक्त् कार्य वर्तमान में प्रगतिरत देवास बायपास परियोजना में सम्मिलित किए जाएंगे। मंत्री श्री वर्मा ने बीओटी योजना में प्रगतिरत 6/4 लेन परियोजना में निर्माण किए जा रहे मक्सी चौराहे एवं भोपाल चौराहे पर फ्लाय ओव्हर, रेलवे ओव्हर ब्रिज निर्माण एवं रसूलपुर फ्लाय ओव्हर निर्माण के साथ-साथ परियोजना को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने भोपाल से आने एवं जाने वाले यातायात को रसूलपुर चौराहे तक नवीन दाहिनी ओर के रिजवे से डायवर्ट करते हुए यातायात कोसुगम करने हेतु भी निर्देशित किया।
राजोदा जंक्शन पर फ्लाय ओव्हर ब्रिज निर्माण के मिली सैद्धांतिक सहमति
मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा ने लोक निर्माण विभाग सेतु संभाग को देवास बायपास के राजोदा जंक्शन पर जेल चौराहे से देवास-नेवरी को जाने वाले राज्य राजमार्ग पर देवास बायपास के ऊपर से फ्लाय ओव्हर निर्माण हेतु सैद्धांतिक सहमति दी। साथ ही निर्देश दिए कि शासन को प्रस्ताव शीघ्र प्रेषित करें।
लोक निर्माण विभाग अंतर्गत सेतु निर्माण की समीक्षा की
बैठक में मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा ने लोक निर्माण अंतर्गत सेतु निर्माण के कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा में मंत्री श्री वर्मा ने देवास में मेंढ़की फाटक पर बन रहे आरओबी में तीसरी भुजा मुखर्जी नगर तरफ बनाने निर्देश दिए, जो कि रेलवे के प्रस्ताव में शामिल की गई। बैठक में मंत्री श्री वर्मा ने एनएच पर भोपाल चौराहे से बिलावती चौराहे तक फोरलेन सड़क निर्माण के साथ-साथ इस मार्ग पर स्थित मंडी परिसर के यातायात को ध्यान में रखते हुए मंडी गेट के सामने अंडर ब्रिज निर्माण के लिए सैद्धांतिक सहमति दी। उन्होंने निर्देश दिए कि इस संबंध में शासन को प्रस्ताव शीघ्र भिजवाना सुनिश्चित करें।
भौपाल चौराहे से जिला न्यायालय तक के मार्ग का होगा सौंदर्यीकरण, सेंटर लाइटिंग की सैद्धांतिक सहमति
बैठक में भोपाल चौराहे से जिला न्यायालय तक देवास शहर के मध्य एनएच-3 मार्ग के सौंदर्यीकरण एवं चौड़ीकरण के साथ-साथ सेंटर लाइटिंग की भी सैद्धांतिक सहमति दी गई। इस संबंध में मंत्री श्री वर्मा ने निर्देश दिए कि शासन को शीघ्र प्रस्ताव भिजवाएं ताकि कार्य शीघ्रता से प्रारंभ हो सके। बैठक में मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि बीओटी योजनांतर्गत निर्मित देवास-उज्जैन-बड़नगर-बदनावर मार्ग कुल लंबाई 98.2 किमी की टोल वसूली की समय सीमा 3 अप्रैल 2019 को समाप्त हो रही हैं। इसके पश्चात इस मार्ग को फोरलेन में निर्मित करने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
COMMENTS