मुकेश व्यास
देवास। जिले में हत्याओं का सिलसिला का चल पड़ा है। देवास जिले के खातेगांव में एक 80 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या अज्ञात बदमाशों ने कर दी। आशंका जताई जा रही है की लूट के इरादे से यह वारदात की गई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक ज्योतिषाचार्य बलराम शास्त्री (बच्चा महाराज) के 80 वर्षीय पिता रमा शंकर जोशी (शास्त्री) खातेगांव में अपने घर में अकेले थे तभी रात में अज्ञात आरोपियों ने उनकी हत्या कर दी और घर का सारा समान फैला दिया। सुबह जब उनकी पोती उन्हें चाय देने गई तो दादा के हाथ पैर बंधे और खून में लथपथ देख घर वालों को सूचना दी। जब परिजन मौके पर पहुचे तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुचीं। साथ में पुलिस डॉग और एफएसएल की टीम ने भी मौके पर जांच की। पुलिस अधीक्षक अनुराग शर्मा भी खातेगांव पहुंचे।
देखें विडियो रिपोर्ट
COMMENTS