देवास। शहर के प्रतिष्ठित स्कूल सेन थाम एकेडेमी में पिछले दिनों चोरी की वारदात हो गई थी। स्कूल प्रबंधन ने पुलिस को अब करीब 26 लाख रुपए के सामन की चोरी की गणना कर बताई है। चोरी की वारदात में 4 लोग CCTV में भी दर्ज हुए हैं जिसकी पुलिस पड़ताल कर रही है।
पिछले दिनों बैंक नोट प्रेस थाना क्षेत्र के भोपाल चौराहे के पास स्थित थाम एकेडेमी में एक बड़ी चोरी की वारदात हो गई थी। चोरी के बाद बताया जा रहा है गृहमंत्री बाला बच्चन ने भी भोपाल से फ़ोन कर पुलिस को त्वरित कार्यवाही करने के लिए कहा गया था। नगर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर द्विवेदी के अनुसार करीब 8 लाख रूपये नकद और कुछ जेवरात चोरी गए हैं। जिनकी कीमत करीब 26 लाख रुपए अनुमानित है। चोरों ने स्कूल के कैश रूम से चोरी कए। CCTV फुटेज में चार आरोपी नज़र आ रही है जिसकी पड़ताल पुलिस कर रही है। पुलिस के अनुसार स्कूल में रखे जेवर वहीँ काम करने वाली एक कर्मचारी के थे जिसने सुरक्षा की दृष्टी से अपने जेवर स्कूल के कैश रूम में रखे थे।
मामला इसलिए भी महत्वपूर्ण हो जाता है क्योकि स्कूल कांग्रेस नेत्री शोभा ओझा की भाभी का है और चोरी की वारदात के बाद बताया जा रहा है शोभा ओझा ने गृहमंत्री से बात की और गृहमंत्री बाला बच्चन ने देवास पुलिस को तुरंत कार्यवाही कर चोरों का सुराग लगाने के निर्देश दिए थे।
COMMENTS