देवास । म.प्र.प.क्षे.वि.वितरण कंपनी लिमिटेड के कार्यपालन यंत्री (शहर) ने विद्युत उपभोक्ताओं को सूचना देते हुए बताया है कि नगर निगम देवास द्वारा पेड़ की कटाई/पेड़ की डालियों की छटाई कार्य किया जाएगा। इस कारण उस क्षेत्र में 20 जनवरी को प्रात: 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक शहर के कुछ क्षेत्रों में विद्युत प्रदाय बंद रहेगा। उन्होंने बताया कि विद्युत प्रदाय बंद रखने के कारण एबी रोड, एमजी रोड, अलंकार मार्केट, लालगेट, गोया, सिविल लाइन, चामुंडा कॉम्प्लेक्स, सुथार बखाल, शुक्रवारिया हाट, नई आबादी, स्टेशन रोड, पशु हाट गीताभवन में विद्युत प्रदाय बंद रहेगा। उन्होंने बताया कि 19 जनवरी को दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक मेसर्स सनफॉर्मा यूनिट-1 की एईई बायपास करने हेतु औद्योगिक एरिया एबी रोड के 6 नंबर उच्च दाब उपभोक्ताओं का विद्युत प्रदाय बंद रहेगा। उन्होंने बताया कि विद्युत का प्रदाय आवश्यकतानुसार घटाया या बढाया जा सकता है।
COMMENTS