देवास: कांग्रेस को ईवीएम में छेड़छाड़ होने की आशंका! स्ट्रांग रूम में एंटी हैकिंग जैमर लगाने के लिए लिखा पत्र
देवास। जिले में 28 नवंबर को मतदान होने के बाद पांचों विधानसभाओं के कुल 52 प्रत्याशियों का राजनीतिक भविष्य ईवीएम में कैद हो चुका है। मतगणना 11 दिसंबर को प्रस्तावित है और ईवीएम मशीनों को बीएनपी परिसर स्थित केंद्रीय विद्यालय में बनाए गए स्ट्रांग रूमों मेंं रखवाया गया है। कांग्रेस को ईवीएम से छेड़छाड़ की आशंका है। इसके साथ ही वेब कैमरों से हो रही निगरानी को भी पारदर्शिता पूर्ण करवाने की चाह भी कांग्रेस को है। इसके लिए शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी की ओर से मुख्य चुनाव आयुक्त निर्वाचन आयोग नई दिल्ली को पत्र लिखकर मांग की गई है कि पारदर्शिता बरतते हुए सभी प्रत्याशियों व आमजन को वेब कैमरों के एक्सेस कोड उपलब्ध करवाए जाएं जिससे आमजन भी अपने वोटों की सुरक्षित स्थिति देख सकें। ऐसा कार्य पिछले चुनावों में किया जा चुका है। इसके साथ ही स्ट्रांग रूमों में एंटी हैकिंग जैमर भी लगाया जाए जिससे मशीनों से किसी प्रकार की छेडख़ानी न हो सके।
COMMENTS