देवास। देवास-इंदौर सिटी बसों के परमिट निरस्त कर दिए गए हैं। सिटी बसों के संचालन को लेकर देवास के निजी बस संचालकों ने राज्य परिवहन अपीलीय अभिकरण में याचिका लगाईं थी, जिसमे सिटी बसों के संचालन को रोकने सम्बन्धी आदेश जारी किए गए थे। बुधवार को सचिव क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार इंदौर ने बसों का संचालन बंद करने के संबंध में सिटी बस ऑपरेटर अर्थ कनेक्ट ट्रांसवे प्रायवेट लिमिटेड को आदेश जारी किए हैं। और परमिट जमा करवाने को कहा गया है।
शुरू से रही विवादों में अब लोगों को फिर परेशानी
सूत्र सेवा के तहत देवास-इंदौर सिटी बस शुरु होने के दिन से ही विवादों में चल रही है। आचार सहिंता के दौरान आनन फानन में परमिट ले कर यह सेवा शरू तो कर दी गई लेकिन बस स्टैंड पर बस संचालकों की आखों की किरकिरी भी बन गई। जिले लेकर कई बार विवादों की स्थिति निर्मित हुई थी। निजी बस ऑपरेटरों को सिटी बसों के बिना परमिट के सरवटे बस स्टैंड तक जाने को लेकर आपत्ति थी, सिटी बसों द्वारा परमिट की शर्तों के उल्लंघन को लेकर भी सवाल उठाए थे। कुल मिला कर निजी बस संचालकों और सूत्र सेवा बस संचालकों की आपसी खींच तान में देवास के लोगों को इंदौर सुरक्षित जाने के लिए जो सौगात मिली थी वो अब अधर में पड़ गई है।
COMMENTS