बुलंदशहर हिंसा: छुट्टी पर आए सेना के जवान ने मारी थी इंस्पेक्टर सुबोध को गोली!
बुलंदशहर। पिछले दिनों गोकशी के बाद हुए बवाल में इंस्पेक्टर सुबोध कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। साथ ही सुमित नाम के एक युवक की भी मौत हो गई थी। इस पूरे मामले में एसआईटी व एसटीएफ की जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। इंस्पेक्टर सुबोध को सेना के एक जवान ने गोली मारी थी जो छुट्टी पर गांव आया हुआ था। जवान का नाम जीतू उर्फ फौजी बताया जा रहा है जो बवाल के बाद जम्मू भाग गया था। उसने अपनी अवैध पिस्टल से इंस्पेक्टर पर गोली चलाई थी। गोली चलाते हुए एक वीडियो मिला है जिससे पूरे मामले को खुलासा हुआ है। जवान की गिरफ्तारी के लिए टीम जम्मू रवाना हुई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार फौजी की जिस यूनिट में तैनाती है, वहां के अधिकारियों से पुलिस अधिकारियों की बातचीत हुई है। जिन्होंने पुलिस की जांच में सहयोग करने की बात कही है। उन्होंने फौजी को पुलिस को सौंपने का आश्वासन दिया है। गौरतलब है कि बुलंदशहर के स्याना थाना की चिंगरावठी पुलिस चौकी में तीन दिसंबर को बवाल हुआ था। जिसमें इंस्पेक्टर सुबोध कुमार और छात्र सुमित की गोली लगने से मौत हुई। पुलिस ने इस मामले में 27 लोगों पर नामजद केस दर्ज किया वहीं 250 से अधिक अज्ञात आरोपी हैं।
COMMENTS