मैं सबसे बड़ा सर्वेयर, प्रदेश में बनने जा रही है भाजपा की सरकार-सीएम चौहान
भोपाल/उमरिया। शुक्रवार को राजस्थान व तेलंगाना में चुनाव समाप्त होने के बाद अलग-अलग करीब आधा दर्जन एजेंसियों के एग्जिट पोल जारी हुए थे जिनमें से अधिकांश में मप्र में कांग्रेस की सरकार बनने के आसार बताए गए हैं। हालांकि इन एग्जिट पोल को नकारते हुए मप्र के सीएम शिवराजसिंह चौहान ने कहा है कि वे सबसे बड़े सर्वेयर हैं और प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने जा रही है। चौहान ने उमरिया में मीडिया से बात करते हुए कहा मुझसे बड़ा कोई सर्वेक्षणकर्ता नहीं हो सकता है, जो दिन-रात लोगों के बीच में रहता हो। इसलिए मैं यह आत्मविश्वास से कह रहा हूं कि भाजपा सरकार बनाएगी। यह लोगों, गरीबों, किसानों, बच्चों और महिलाओं के लिए महत्वपूर्ण है। गौरतलब है कि प्रदेश में सभी 230 सीटों के लिए 28 नवंबर को मतदान हो चुका है और अब मतगणना 11 दिसंबर को होना है।
COMMENTS